निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

पर्वत के हृदय से उठकर ऊँचे-ऊँचे वृक्ष आकाश की ओर क्यों देख रहे थे और वे किस बात को प्रतिबिंबित करते हैं?

पर्वत के हृदय से पेड़ उठकर खड़े हुए हैं और शांत आकाश को अपलक और अचल होकर किसी गहरी चिंता में मग्न होकर बड़ी महत्वाकांक्षा से देख रहे हैं। ये हमें ऊँचा और ऊँचा उठने की प्रेरणा दे रहे हैं। वे बिल्कुल मौन और स्थिर रहकर भी संदेश देते प्रतीत होते हैं कि उद्देश्य को पाने के लिए अपनी दृष्टि स्थिर करनी चाहिए और चाहे आप जीवन में कितनी भी उचाईंयां पाले लेकिन अपनी जड़ो से जुड़े रहना चाहिए तभी आप आगे बढ़ पाओगे एवं आकांक्षाओं को पाने के लिए शांत मन तथा एकाग्रता आवश्यक है।


2